ISCPress

बदल जाएगा व्हाट्सएप कालिंग का डिज़ाइन, किन यूज़र्स को मिलेगा अपडेट

बदल जाएगा व्हाट्सएप कालिंग का डिज़ाइन, किन यूज़र्स को मिलेगा अपडेट

व्हाट्सएप  अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार ऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. जिसके साथ व्हाट्सएप कालिंग का डिज़ाइन बदल जाएगा

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार ऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. हाल में ही इसके कई फीचर्स को बीटा फेज में स्पॉट किया गया है. इस नए फीचर में व्हाट्सएप ने बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज प्ले करने की सुविधा जोड़ी है. अब ऐप वॉयस कॉल्स के लिए एक नया इंटरफेस रोलआउट कर रहा है.

बता दें कि इंटरफेस अपेडट अभी बीटा वर्जन में मिल रहा है. यानी जो यूजर्स WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ही नया इंटरफेस नजर आएगा.

WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को WhatsApp पर कॉलिंग के वक्त नया इंटरफेस नजर आएगा. यूजर्स को अब रियल टाइम वॉयस वेवफॉर्म में ग्रुप कॉल के वक्त नजर आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन बोल रहा है. क्या है खास?इसके अलावा WhatsApp वॉयस कॉल इंटरफेस पर वॉलपेपर भी दिखाएगा. हालांकि, आप इसे फिलहाल चेंज या रिमूव नहीं कर सकते हैं, हो सकता है कंपनी बाद में आपको यह ऑप्शन उपलब्ध कराए.

बता दें कि Android यूजर्स को पहले से ही बीटा वर्जन में यह फीचर मिल रहा है. अब iOS यूजर्स भी अपडेटेड वॉयस इंटरफेस यूज कर सकेंगे. यह फीचर iOS के WhatsApp 22.5.0.70 वर्जन में मिल रहा है.

गौर तलब है इंटरफेस अपेडट अभी बीटा वर्जन में मिल रहा है. यानी जो यूजर्स WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ही नया इंटरफेस नजर आएगा.

हाल में हुए हैं कई बदलावऐप कब तक इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी करेगा इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. इसके अलावा WhatsApp ने हाल में ही iPhone और iPad यूजर्स के बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज प्ले करने का फीचर जारी किया है. इसके साथ ही ऐप पर वॉयस मैसेज के दौरान रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम करने का ऑप्शन भी मिल रहा है. यानी इस फीचर की मदद से यूजर्स WhatsApp पर वॉयस मैसेज भेजने वक्त रिकॉर्डिंग को बीच में रोक सकते हैं और फिर वहीं से अपने मैसेज की रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं.

इस तरह के कई अन्य फीचर्स भी हैं, जो जल्द ही हमें WhatsApp पर देखने को मिल सकते हैं. लेकिन इसके रोल आउट होने की टाइम लाइन की जानकारी नहीं है.

Exit mobile version