ISCPress

सऊदी अरब पर यमन के ड्रोन हमले, कई संवेदनशील ठिकाने बने निशाना

यमन के खिलाफ सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हमले शांति प्रस्ताव की चर्चाओं के बीच भी जारी हैं तो वहीं यमन सेना भी सऊदी अरब के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में ड्रोन हमले कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर यमन सेना ने सऊदी अरब को हमलों का निशाना बनाते हुए सऊदी राजधानी रियाज़ में कई संवेदनशील ठिकानों पर ड्रोन हमले किये हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यमन सेना ने अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन के हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए सऊदी अरब के रियाज़ शहर में कई संवेदनशील ठिकानों पर ड्रोन हमले की जानकारी दी है। यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने कहा कि यमन सेना ने स्वंयसेवी बलों और जनांदोलन की सहायता से रियाज़ मे कई संवेदनशील ठिकानों को सफल हमलों का निशाना बनाया है।

यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ के अनुसार यमन सेना की ड्रोन यूनिट ने जनांदोलन के साथ मिलकर सऊदी अरब की राजधानी में कई स्थानों को हमलों का निशाना बनाया। याह्या ने कहा कि सेना ने इस अभियान में चार ड्रोन विमान का प्रयोग किया गया जिन्होंने सऊदी अरब के कई संवेदनशील ठिकानों को सटीकता से भेदा।

यमन सेना के प्रवक्ता ने एक बार फिर ज़ोर देते हुए कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ यह हमले यमन का स्वभाविक अधिकार है जब तक यमन के खिलाफ सऊदी अतिक्रमण जारी रहेगा यमन जवाबी कार्रवाई करता रहेगा।

Exit mobile version