ISCPress

अमेरिका की सिर्फ एक फोन कॉल से खत्म हो सकता है यमन युद्ध

यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह से संबंधित यमन राजनैतिक परिषद् के वरिष्ठ सदस्य सुल्तान अल सामेंई ने कहा कि हम अपने देश की एक एक इंच भूमि का आज़ाद कराने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। सुल्तान ने कहा कि अगर यमन पर इसी तरह हमले और नाकाबंदी जारी रही तो यमन सेना सऊदी अरब में सैंकड़ों संवेदनशील और मूल आधारभूत ढांचों को निशाना बनाएगी।

सुल्तान अल सामेई ने कहा कि हम मआरिब की आज़ादी का निर्णय कर चुके हैं और मआरिब को आज़ाद करा कर दम लेंगे। मआरिब के बाद हमारा लक्ष्य हज़रामूत , शबवह , और फिर देश का चप्पा चप्पा होगा।

सुल्तान सामेई ने कहा कि अमेरिका ने सऊदी अरब को यमन युद्ध की दलदल में धकेला है। अगर अमेरिका यमन युद्ध को रोकने को लेकर अगर सच्चाई से काम ले रहा है तो यह काम उसकी एक फोन कॉल से भी हो सकता है। वाशिंगटन की रियाज़ को एक फोन कॉल यमन युद्ध को रोकने में सक्षम है।

Exit mobile version