ISCPress

अमेरिका से हमारे संबंध मज़बूत, ईरान की गतिविधियों पर रोक लगाए विश्व समुदाय

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को मज़बूत बताते हुए कहा कि रियाज़ और वाशिंगटन के संबंध बेहद मज़बूत और मधुर हैं।

फ्रेंच 24 को दिए गए इंटरव्यू में सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और सऊदी अरब के संबंध ऐतिहासिक एवं बेहद मज़बूत हैं। सऊदी मंत्री फैसल बिन फरहान ने कहा कि अमेरिका और सऊदी के बीच हुई वार्ता में सऊदी अरब की रक्षा क्षमता को और अधिक विकसित करने को लेकर उल्लेखनीय बातचीत हुई।

हम सऊदी अरब की रक्षा को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं। सऊदी मंत्री ने ईरान के खिलाफ ज़हर उगलते हुए कहा कि हम अमेरिका से मांग करते हैं कि वह ईरान की मिसाइल क्षमता और क्षेत्र में उसकी गतिविधियों को लेकर हमारी चिंताओं को समझे और उन्हें दूर करे।

Exit mobile version