हम वैक्सीन फॉर्मूले को भारत के साथ साझा नहीं कर सकते: बिल गेट्स, इस समय पूरी दुनिया कोरोना जैसे खरतनाक महामारी से जूझ रही है. इस मुश्किल समय में फिलहाल वैक्सीन ही इस जानलेवा वायरस से बचने का एक रास्ता है. लेकिन इस बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक और दुनिया के टॉप बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) इस बात को लेकर आलोचना के केंद्र में आ गए हैं कि विकासशील देशों के साथ टीके का साझा नहीं किया जाना चाहिए.
स्काई न्यूज के साथ इंटरव्यू में बिल गेट्स से पूछा गया कि यदि वैक्सीन से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट की सुरक्षा हटा ली जाए तो दुनिया के देशों में वेक्सीनेशन की गति को तेज किया जा सकता है इस पर बिल गेट्स का कहना था कि फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा, ‘यूएस की जॉनसन एंड जॉनसन फैक्ट्री और भारत की एक फैक्टरी में अंतर होता है. वैक्सीन को हम अपने पैसे और अपनी विशेषज्ञता से बनाते हैं. वैक्सीन फॉर्मूला किसी रेसिपी की तरह नहीं है कि इसे किसी के भी साथ शेयर किया जा सके’