ISCPress

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर वोटिंग आज, उप राष्ट्रपति और स्पीकर के बीच लेटर वार छिड़ी

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव्स (House of Representatives) ने 223 वोट से प्रस्ताव पास कर उप राष्ट्रपति माइक पेंस (Vice President Mike Pence) और कैबिनेट से 25वें संविधान संशोधन के इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है. जबकि माइक पेंस हाउस की स्पीकर नैंसी पलोसी को एक लेटर दे चुके है जिसमे लिखा था कि वो 25वें संशोधन के इस्तेमाल के ज़रिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को पद से हटाने की इजाजत नहीं देंगे. इसका जवाब देते हुए स्पीकर पलोसी ने भी कहा है कि वो उपराष्ट्रपति को 24 घंटे का समय देंगी कि वो हाउस का अनुरोध मानते हैं या नहीं.

संभावना तो एकदम भी नहीं लग रही है कि माइक पेंस हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव्स का अनुरोध मानेगे और 25वें संविधान संशोधन के ज़रिए डोनाल्ड ट्रम्प को हटाएंगे.  इसलिए हाउस राष्ट्रपति ट्रम्प के ख़िलाफ़ महाभियोग के प्रस्ताव पर भी आगे बढ़ रहा है. हाउस में ये प्रस्ताव पेश किया जा चुका है और आज उस पर बहस होगी.

आपको बता दें कि वाशिंगटन के स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 9 बजे हाउस की बैठक शुरु होगी. यानि भारतीय समय के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे ये बैठक शुरू होगी. सदन में आज इस प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. अगर महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिका के निचले सदन से पास हो जाता है तो फिर इसे उच्च सदन यानी सीनेट में भेजा जाएगा, जिसकी बैठक 19 जनवरी से निर्धारित है. हालांकि, सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास बहुमत नहीं है.

इस महाभियोग प्रस्ताव में निर्वतमान राष्ट्रपति पर अपने कृत्यों के जरिए 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन के बाहर हिंसा और राजद्रोह के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

Exit mobile version