ISCPress

ट्रम्प तुम बर्खास्त कर दिए गए हो ! यह हमारा अमेरिका नहीं : अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर

कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर हॉलीवुड एक्शन स्टार अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (Arnold Schwarzenegger) किसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बेहद करीबी थे अमेरिकी संसद पर हमले व हिंसा से बहुत दुखी हैं। उनमें ट्रम्प के प्रति कितना गुस्सा है, उसका इस बात से संकेत मिलता है कि उन्होंने एक जर्मन अखबार से बातचीत में ट्रम्प को बिदाई संदेश देते हुए यह तक कह दिया-आप टर्मिनेट हो चुके हैं राष्ट्रपति!

हमारा अमेरिका नहीं है यह
याद रहे कि सत्ता से विदाई ले रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों ने चुनाव में हुई तथाकथित धांधली के खिलाफ अमेरिकी कैपिटल पर हिंसक प्रदर्शन किया था। इसे लेकर श्वार्जनेगर ने जर्मनी के अखबार ‘बिल्ड एम सोनटैग’ से बातचीत में ट्रंप के प्रति सख्त नाराजगी जताई।

कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर और ऑस्ट्रिया के मूल निवासी हॉलीवुड एक्शन स्टार ने कहा कि कैपिटल के दृश्यों ने उन्हें दुखी कर दिया। “यह हमारा अमेरिका नहीं है। यह मेरा अमेरिका नहीं है।”

श्वार्जनेगर खुद रिपब्लिकन हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने इकोनॉमिस्ट के लिए एक लेख लिखा था। इसमें कहा गया था कि ट्रंप को सत्ता से चिपके रहने के लिए अपने बुरे तरीकों को त्यागने की जरूरत है। उन्होंने अब जर्मन अखबार से कहा-मैंने ट्रंप के साथ समय बिताया है, लेकिन उन्हें कभी भी नाटक करते नहीं देखा जैसा कि हाल में किया।

फीनिक्स की तरह उभरेगा अमेरिका
श्वार्जनेगर ने उम्मीद जताई कि 1960 के दशक में जिस “अद्भुत” देश से उन्हें प्यार हुआ, वह अपनी ताकत और दृढ़ता के दम पर उथल-पुथल के इस दौर से निकल जाएगा। यह हमेशा फिर से उठता है, “राख से फीनिक्स की तरह।” बता दें फीनिक्स पक्षी राख में से जिंदा निकल आता है।

Exit mobile version