ISCPress

पेंटागन हाउस से छांट छांट कर निकाले जाएंगे ट्रम्प के वफादार

अमेरिका की सत्ता से विदाई के बाद भी ट्रम्प और उनेक समर्थकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
अमेरिका का कार्यभार संभालने वाले बाइडन प्रशासन ने देश के रक्षा विभाग से ट्रम्प के वफादारों को चुन चुन कर निकालने की मुहिम शुरू की है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन कर्बी ने कहा कि देश के रक्षा मंत्रालय में ट्रम्प शासन के अंतिम दिनों में हुई नियुक्तियों की प्रक्रिया को रोकते हुए इस विभाग में जल्दी आने वाले लोगों की छंटनी शुरू कर दी है। द हिल के अनुसार अमेरिकी प्रशासन पेंटागन के सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किये गए कुछ लोगों की जांच कर रहा है। बाइडन प्रशासन पेंटागन हाउस में मौजूद ट्रम्प के समर्थकों और उनके वफादारों को तलाश कर पदमुक्त करने की योजना पर काम कर रहा है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन कर्बी ओबामा प्रशासन में भी इस पद पर काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ट्रम्प की नीतियों पर पुनर्विचार कर रहा है और जहाँ ज़रूरत होगी ज़रूरी बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी पेंटागन में ट्रम्प प्रशासन के अंतिम दौर में हुई नियुक्तियों को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन ज़रूरत हुई तो ज़रूरी बदलाव किया जाएगा।

 

Exit mobile version