ISCPress

अमेरिका पर आतंकी हमला हुआ तो तालिबान होगा जिम्मेदार

अमेरिका पर आतंकी हमला हुआ तो तालिबान होगा जिम्मेदार सीआईए ने हाल ही में चेताया है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद अलकायदा की सक्रियता बढ़ गई है।

अमेरिका पर आतंकी हमले की दिशा में इसकी जिम्मेदारी तालिबान पर होगी। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान की धरती से अलकायदा अमेरिका के लिए खतरा बनता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर तालिबान की होगी।

हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि तालिबान ने वादा किया है कि वह अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकी कार्रवाइयों के लिए नहीं होने देगा लेकिन इन सबके बावजूद अमेरिकी प्रशासन तालिबान के संतुष्ट नहीं हैं।

बीबीसी ने हाल ही में रिपोर्ट देते हुए कहा था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का मानना है कि अलकायदा एक बार फिर से अफगानिस्तान में सक्रिय हो चुका है। अमेरिकी विदेश मंत्री अंटोनी ब्लिंकेन ने कहा कि अगर अमेरिका पर कोई हमला होता है तो उसकी जिम्मेदारी तालिबान की होगी।

याद रहे कि हाल ही में बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अल क़ायदा अफगानिस्तान में तेजी से सक्रिय हो रहा है। हालाँकि यह आरंभिक संकेत हैं लेकिन अमेरिका इन गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि आईएसआईएस और अलकायदा के अफगानिस्तान में फिर से सक्रिय होने के बाद , जरूरत पड़ी तो अमेरिका किसी भी आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अफगानिस्तान में आईएसआईएस और अल कायदा की गतिविधियों के बारे में बात करते हुए एक राजनीतिक विश्लेषक नूरुल्लाह वलीज़ादेह का कहना है कि कुछ क्षेत्रीय खुफिया एजेंसियां अमेरिका के शत्रू देशों की मदद से अफगानिस्तान में फिर से अलकायदा को खड़ा कर सकती हैं और यह स्थिति अमेरिका के लिए बेहद गंभीर होगी।

अंतरराष्ट्रीय मामलों के विश्लेषक हामिद उबैदी का भी कहना है कि अमेरिका यह स्वीकार कर चुका है कि अफ़ग़ानिस्तान में उसकी नीतियां बुरी तरह नाकाम रही हैं। ऐसे में अमेरिका के खिलाफ अलकायदा को फिर से आतंक फैलाने का मौका मिल सकता है।

Exit mobile version