ISCPress

अमेरिकी रिपोर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, भारत में भी सक्रिय है आईएसआईएस

अमेरिकी रिपोर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, भारत में भी सक्रिय है आईएसआईएस आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट ने खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान दोहरा रवैया अपना रहा है। आतंकवाद से प्रभावित पाकिस्तान अन्य देशों को आतंकवाद से बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है। पाकिस्तान खुद तो आतंकवाद से पीड़ित है लेकिन वह आतंकवाद को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और पाकिस्तान सरकार हमेशा से संदेह के घेरे में रही है।

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से आतंकवाद पर जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाने वाला आतंकी संगठन अभी पाकिस्तान में सक्रिय है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आतंकी गतिविधियों में कमी हुई है लेकिन कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस की कई शाखाएं पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी सक्रिय हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उसने मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मीर के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

रिपोर्ट में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्यवाही करने की बात तो कही गई है लेकिन साथ ही कहा गया है कि जैशे मोहम्मद अभी भी पाकिस्तान में सक्रिय है और संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा आतंकी घोषित किए गए मसूद अज़हर के खिलाफ अभी तक पाकिस्तान सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है। इसी प्रकार 2008 में मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता साजिद मीर भी अपनी गतिविधियों में लगा हुआ है।

वहीं अफगानिस्तान को नुकसान पहुंचाने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ भी पाकिस्तान सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जैश प्रमुख और साजिद मीर के बारे में भारत सरकार की बातों को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सच माना है। भारत पहले भी कहता रहा है कि पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि वह इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, जबकि पाकिस्तान हमेशा से इन दोनों आतंकियों के खिलाफ कदम उठाने से बचता रहा है।

याद रहे कि नवंबर 2021 तक की सूचना के आधार पर अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस में भारतीय मूल के 66 आतंकी शामिल हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत को अमेरिका से किस स्तर तक की सहायता मिलती है इस रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है। इस रिपोर्ट में वर्णन किया गया है कि भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका मिलकर आतंकवाद रोधी ढांचा विकसित कर रहे हैं। अमेरिका ने भारत के इस बात को लेकर भी सराहना की है कि आतंकवाद को लेकर भारत की ओर से जो भी सूचना मांगी जाती है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

Exit mobile version