ISCPress

मैक्रोन की सलाह, यूरोपीय यूनियन चीन के विरुद्ध न दे अमेरिका का साथ

अमेरिका और चीन के बीच जारी टकराव कभी भी किसी खतरनाक संकट का रूप धार सकता है। चीन के साथ अमेरिका के संभावित टकराव को देखते हुए फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन ने यूरोपीय यूनियन की स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यूरोप को चीन के विरुद्ध संघर्ष में अमेरिका का साथ नहीं देना चाहिए।

मैक्रोन ने चीन और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस स्थिति में हम सब चीन के खिलाफ एकजुट हो जाएंगे वह टकराव की सबसे भयानक स्थिति होगी और मेरी नज़र में यह बिल्कुल भी सही नहीं है।
मैक्रोन ने अमेरिका के बहुपक्षीय विश्व की ओर लौटने के बाइडन प्रशासन के दावे का उल्लेख करते हुए कहा कि यह समय चीन के नेताओं और वहां की जनता के लिए बेहद अहम् है देखना होगा कि चीन अमेरिका के इस प्रयास पर क्या प्रतिक्रिया देते है।

गौर तलब है कि बीजिंग के बढ़ते प्रभाव का सामना करने के लिए अमेरिका ने चीन के अधिकृत तिब्बत , ताइवान, हांगकांग जैसे अलगाववादी क्षेत्रों में अलगावाद को हवा दे रखी है। तथा वह क्षेत्र के चीन विरोधी देशों को अपने साथ मिला कर चीन दुश्मनी को बढ़ावा दे रहा है।

Exit mobile version