ISCPress

अमेरिका कमज़ोर हुआ तो ईरान होगा और शक्तिशाली : माइक पोम्पियो

ट्रम्प कार्यकाल में अमेरिका की ओर से ईरान के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सत्ता से विदाई के बाद भी ईरान फोबिया को हवा देते हुए कहा कि बाइडन प्रशासन को ईरान के खिलाफ ट्रम्प प्रशासन की नीतियोंका अनुसरण करना चाहिए।

माइक पोम्पियो ने कहा कि हमने खाड़ी के अरब देशों और इस्राईल के साथ मिलकर ईरान को पीछे धकेलने के लिए एक गठबंधन बनाया था अमेरिका को उसी नीति पर चलना चाहिए। पोम्पियो ने दावा किया कि कमज़ोर अमेरिका ईरान को और अधिक दुस्साहस देगा और वह अमेरिका के लोगों को हानि पहुंचाएगा।
ट्रम्प प्रशासन में अमेरिका के विदेश मंत्री पद रहे पोम्पियो ने कहा कि कमज़ोर अमेरिका शक्तिशाली ईरान के उभरने का कारण बनेगा।

ट्वीटर पर न्यूज़ मैक्स के साथ हुए अपने इंटरव्यू की लिंक शेयर करते हुए इस पूर्व मंत्री ने दावा किया कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अमेरिका के लोगों का सबसे बड़ा डर यह है कि ईरान उनकी हत्या न कर दे , वह ईरान की ओर से अपनी हत्या की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं।

Exit mobile version