ISCPress

अमेरिका: स्कूल में छात्र ने चलाई गोली, तीन की मौत

अमेरिका: स्कूल में छात्र ने चलाई गोली, तीन की मौत

पूरी दुनिया मे ये बात बहुत मशहूर है कि अमेरिका रहने के लिए बहुत बेहतरीन जगह है वहां पर अपराध कम है लेकिन लोगों का ये सोचना बिल्कुल भी सही नही है। क्योंकि अभी कल मंगलवार को एक 15 साल के छात्र ने अपने मिशिगन हाई स्कूल में गोलियां बरसा दीं. जिसमे तीन स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य  घायल हो गए.

ओकलैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय के बयान के अनुसार आठ घायलों में एक शिक्षक सहित सात अन्य लोग शामिल हैं.

बताया जा रहा है ये घटना उस समय हुई, जब स्कूल में क्लास चल रहा था. मृतकों में एक 16 वर्षीय किशोर, एक 14 वर्षीया और एक 17 वर्षीया किशोरी शामिल हैं. घायलों हुए लोगों में छह की हालत स्थिर है जबकि दो हालत गंभीर बनी हुई है और उनकी सर्जरी की जा रही है.

फायरिंग करने वाले विद्यार्थी को हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन को भी जब्त कर लिया गया है.

गौर तलब है कि गिरफ्तारी के दौरान उसने कोई विरोध नहीं जताया. गिरफ्तारी के समय उसने अपने लिए एक वकील की मांग की है. हालांकि घटना के संबंध में उसने कोई बयान नहीं दिया है.

अंडरशेरिफ माइकल मैककेबे ने इस संबंध में कहा कि स्कूल इस तरह से फायरिंग होना बहुत ही दुखद है आरोपी ने पांच मिनट में 15-20 राउंड फायरिंग की.

अब सवाल ये है कि एक 15 साल के विद्यार्थी के हाथ मे
सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन कैसे आई क्या अमेरिका जैसे देश में लोग अपने घरों में इस तरह की हैंडगन को रख सकते है? अगर लोग अपने घरों में खुले आम हैंडगन रखते हैं तो इसका परिणाम अमेरिका जैसे देश मे कितना बुरा पड़ता होगा!!!

Exit mobile version