ISCPress

इस्राईल को हथियार आपूर्ति को लेकर डेमोक्रेट सीनेटर ने मुहिम छेड़ी

इस्राईल को हथियार आपूर्ति को लेकर डेमोक्रेट सीनेटर ने मुहिम छेड़ी, अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों ने फिलिस्तीन इस्राईल संकट को खत्म करने की मुहिम में इस्राईल को हथियार आपूर्ति पर रोक लगाने की मांग की है।

अल ऐन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्य एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कुर्त्ज़ ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक मसौदा तैयार किया है जिसका उद्देश्य इस्राईल को अमेरिकी सरकार द्वारा हथियारों की आपूर्ति करने से रोकना है।

हालांकि जानकार सूत्रों का कहना है कि इस बात की संभावना कम ही है कि डेमोक्रेट सदस्य अपनी इस मुहिम में सफल रहेंगे लेकिन यह काम खुद अपने आप में इस बात का प्रतीक है कि डेमोक्रेट्स के बीच इस्राईल और फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर मतभेद पैदा हो गए हैं।

कुर्त्ज़ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से संघर्षविराम को लेकर बातें कही जा रही हैं तो हमें चाहिए कि हम फिलिस्तीन संकट को बढ़ाने के लिए इस्राईली प्रधानमंत्री को हथियारों की आपूर्ति न करें।

फिलिस्तीनी मूल की प्रतिनिधि रशीदा तलीब ने भी कहा है कि यह एक कड़वी सच्चाई है कि अमेरिका की ओर से इस्राईल को जो हथियार दिए जाते हैं इस्राईल उन हथियारों का इस्तेमाल फिलिस्तीन के खिलाफ करता है।

याद रहे कि 5 मई को ही अमेरिकी कांग्रेस ने इस्राईल को 735 मिलियन डॉलर के हथियार बेचने का आधिकारिक प्रस्ताव दिया है।

Exit mobile version