अमेरिका में फिर कोरोना का क़हर , 60 हज़ार से अधिक मामले कोरोना माहमारी ने दुनिया के बड़ी बड़ी सुपरपावर और अथिक महाशक्ति कहे जाने वाले देशों की पोल खोल कर रख दी है।
अमेरिका में एक बार फिर कोरोना क़हर बन कर टूट रहा है। रिपोर्ट के अनुसार यहाँ एक दिन में ही 60 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। हालत इतने भयावह हो चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
अमेरिका में इस बार कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने तबाही मचाई हुई है। डेल्टा वैरिएंट अमेरिका में लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। अमेरिका के हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीनेट हो चुके लोगों को फिर से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की ने इस दौरान यह बताया कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।एक दिन में 60 हजार नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। ऐसे में खुद को और सोसाइटी के बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। सीडीसी ने कहा कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी मास्क पहनना होगा।
अब तक करीब 85 देशों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की पहचान की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट बताया है, जो वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी बड़ी तेजी से अपना शिकार बना रहा है।