ISCPress

ब्राजील, एक दिन में ही 4000 से ज्यादा की मौत, दफनाने की नहीं जगह

विश्व भर में कोरोना महामारी के कारण उपजा संकट गहराता जा रहा है। ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण हालत बेहद गंभीर हैं। इस देश में सिर्फ एक ही दिन में चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गयी है। यह आंकड़ा पिछले साल फरवरी में देश में महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है।

ब्राज़ील के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को देश भर में कोरोना के 86,979 नए मामले दर्ज किए गए वहीँ कुल 4,195 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा। ब्राजील में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 3,37,000 के करीब पहुंच गई है। अमेरिका के बाद कोरोना के कारण सबसे अधिक मौत ब्राजील में ही हुई है। विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि अगर स्थिति पर काबू नहीं किया गया तो सिर्फ इस महीने में ही एक लाख ब्राजीली नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।

अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और ब्राजीलियन डॉक्टर मिगुएल निकोलिस ने कहा कि ये एक न्यूक्लियर रिएक्टर की तरह है, जिसने चेन रिएक्शन की शुरुआत कर दी है और अब यह बेकाबू हो गया है। यह बिल्कुल फुकुशिमा की तरह है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि मृतकों को दफनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ब्राजील पर बढ़ रहे संकट के बाद भी देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो महामारी को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाने के विचार से इंकार कर रहे हैं। बोलसोनारो ने पिछले हफ्ते कहा कि दुनिया के किस देश में कोरोना से लोग नहीं मर रहे हैं? इस दक्षिण अमेरिकी देश में 90 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों से भरे चुके हैं. हालांकि, पिछले सप्ताह से ये संख्या स्थिर बनी हुई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। वास्तव में सैकड़ों लोगों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई और दवाओं के खत्म होने के चलते हो गई है।

Exit mobile version