Site icon ISCPress

अमेरिका, भरी ट्रेन में महिला का बलात्कार, तमाशाई बने रहे यात्री

अमेरिका, भरी ट्रेन में महिला का बलात्कार, तमाशाई बने रहे यात्री अमेरिका के पेंसिलवेनिया में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने भरी ट्रेन में अन्य मुसाफिरों के सामने एक महिला की आबरू तार-तार कर दी।

अमेरिका में भरी ट्रेन में 35 वर्षीय इस व्यक्ति की हवस का निशाना बनने वाली औरत मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन यात्री मूकदर्शक बने रहे। यही नहीं कि यात्री भरी ट्रेन में इस महिला का बलात्कार होते देखते रहे बल्कि किसी ने यह भी कष्ट नहीं किया कि इस दुर्घटना की खबर पुलिस को ही दे देते।

आई मॉनिटर ने इस घटना की खबर देते हुए कहा कि बुधवार को अमेरिका के पेंसिलवेनिया में‌ सरेआम बलात्कार का शिकार हो रही महिला के बारे में पुलिस को भी सूचित नहीं किया ।

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पूर्वी पेंसिलवेनिया के फ्रैंकफर्ट मार्केट से मेट्रो में सवार होकर पीड़ित महिला डर्बी शहर की ओर जा रही थी तभी रात में 11:00 बजे वह इस दरिंदे की हवस का शिकार हो गई। पेंसिलवेनिया के परिवहन विभाग के प्रवक्ता एंड्रू बुश ने एक बयान में कहा है कि एक कर्मचारी ने इस घटना को देखा है और उसने 911 संपर्क करते हुए यह अवसर उपलब्ध कराया कि जिम्मेदार अधिकारी इस घटना पर फौरन कोई एक्शन ले सकें और संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करें।

डर्बी पुलिस अधीक्षक बर्नहार्ट कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने बलात्कारी हमलावर को फौरन गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान 35 वर्षीय फिटसन निगोई के रूप में हुई है। बर्नहार्ट के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो चुकी है और जांच अधिकारियों के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि अपराधी ने पीड़ित महिला के साथ बलात्कार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वीडियो को देखकर भलीभांति अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार यात्री खामोश तमाशाई बने इस घटना को देखते रहे और पीड़ित महिला की मदद के लिए आगे नहीं आए। उन्होंने कहा कि मैं हैरत में हूं, मुझे बेहद बहुत सदमा पहुंचा है, मेरे पास शब्द नहीं है, जो कुछ आप देख रहे हैं मैं खुद इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि एक महिला एक दरिंदे की हवस का शिकार बन रही है और कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।

बर्नहार्ट ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को इस महिला से बात की है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दी गई है। डर्बी पुलिस इस केस की जांच पड़ताल के लिए परिवहन एवं यातायात पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। हम इस घटना के चश्मदीद गवाहों से अपील करते हैं कि वह पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क करते हुए इस घटना की जांच में सहयोग करें।

वहीँ एंड्रयू बुश ने कहा कि यह हमला एक गंभीर एवं जघन्य आपराधिक घटना है। बहुत से लोग ट्रेन में थे जो यह जघन्य अपराध होते हुए देख रहे थे। अगर यात्रियों में से कोई भी 911 पर पुलिस से संपर्क कर लेता तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था।

Exit mobile version