ISCPress

अर्दोग़ान ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया, कात्सा क़ानून की भेंट चढ़ने वाला पहला देश है तुर्की

तुर्की के खिलाफ अमेरिका एक हालिया प्रतिबंधों से सकते में आए तुर्की की ओर से लगातार अमेरिकी प्रतिबंधों पर कठोर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अर्दोग़ान ने रूस से S400 खरीदने से नाराज़ हुए अमेरिका के हालिया प्रतिबंधों पर एक बार फिर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2017 में बनाये गए अमेरिकी क़ानून कात्सा का सबसे पहला शिकार तुर्की हुआ है अभी तक यह क़ानून किसी अन्य देश के खिलाफ लागू नहीं किया गया इसका पहला शिकार हम बने हैं जो नैटो में अमेरिका एक सहयोगी देश भी हैं यह कैसा सहयोग है ?
यह प्रतिबंध तुर्की के संप्रभु अधिकारों पर हमला है अमेरिका हमारी रक्षा क्षेत्र में उन्नति को बर्दाश्त नहीं कर सकता वह हमे दूसरों पर निर्भर देखना चाहता है। हम उस चरण में पहुँच चुके हैं जहाँ हमारे खिलाफ कोई प्रतिबंध कारगर नहीं है हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए अपने प्रयासों को दोगना कर देंगे।

Exit mobile version