Site icon ISCPress

अमेरिका, डेनमार्क और इटली ने इथियोपिया से अपने नागरिकों को निकलने को कहा

अमेरिका, डेनमार्क और इटली ने इथियोपिया से अपने नागरिकों को निकलने को कहा इथियोपिया में जारी गृह युद्ध की आग और तेज होने पर अमेरिका, इटली और डेनमार्क ने अपने नागरिकों एवं गैर जरूरी राजनीतिको को इस देश से निकल जाने का आदेश दिया है।

अमेरिका , डेनमार्क और इटली के दूतावास ने गैर जरूरी राजनीतिको एवं देश भर में अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यह देश छोड़ने का आदेश दिया है। कहा जा रहा है कि इन देशों ने यह फैसला देश में तेजी से फैलते सशस्त्र संघर्ष और हिंसक घटनाओं को देखते हुए लिया है।

पिछले 1 साल से भी अधिक समय से इथियोपिया सरकार और टाइग्रे विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है। प्रधानमंत्री अबी अहमद ने देशवासियों को भरोसा दिया था कि वह अफ्रीकी देशों और सुरक्षा परिषद समेत पश्चिमी जगत के दबाव को स्वीकार ना करते हुए टाइग्रे क्षेत्र में विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रखेंगे।

रायटर्स के हवाले से खबर देते हुए फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि डेनमार्क और इटली ने अपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक यात्री विमानों की आवाजाही हो रही है उन्हें इस देश को छोड़ देना चाहिए क्योंकि टाइग्रे विद्रोही एवं उनके सहयोगी संगठन राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास ने भी अपनी साइट पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दुर्घटना एवं अंदरूनी अराजकता एवं अस्थिरता बिना किसी चेतावनी के आते हैं। संभव है कि हालात और बुरे हो जाएं। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इथियोपिया की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है। माहौल खराब हो रहा है। हम इस देश में रहने वाले अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यह देश छोड़ने की सलाह देते हैं।

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि वह इथियोपिया छोड़ने के इच्छुक लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भी तैयार है तथा इस देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को अधिक जानकारी के लिए अमेरिकी दूतावास से तत्काल संपर्क करना चाहिए।

याद रहे कि इथियोपिया सरकार और टाइग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट के विद्रोहियों के बीच नवंबर 2020 से ही देश के उत्तरी क्षेत्रों में भीषण संघर्ष चल रहा है। इथियोपिया सरकार ने पड़ोसी देश इरिट्रिया के समर्थन से विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था लेकिन विद्रोही गुट लगातार राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं।

विद्रोहियों की बढ़त को देखते हुए राजधानी के जिम्मेदार अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वह अपने हथियारों का रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि अगर रक्षा की जरूरत पड़े तो उन्हें कोई बाधा ना हो। राजधानी नगर निगम के प्रवक्ता ने शनिवार को एक सरकारी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि राजधानी में 10,000 से अधिक हथियारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

याद रहे कि मंगलवार को इथियोपिया सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी थी और कहा था कि सरकार टाइग्रे एवं उसके सहयोगी संगठनों के साथ युद्ध की हालत में है।

 

Exit mobile version