ISCPress

अमेरिका ने स्वीकारा, ड्रोन हमलों में हुई 10 नागरिकों की मौत

अमेरिका ने स्वीकारा, ड्रोन हमलों में हुई 10 नागरिकों की मौत काबुल पर अमेरिका के ड्रोन हमलों में 10 लोगों की मौत हुई थी ।

अमेरिका ने स्वीकार करते हुए कहा है कि काबुल में अमेरिका के ड्रोन हमलों में 7 बच्चों समेत 10 नागरिकों की मौत हुई थी।

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मैकेंजी ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि काबुल पर अमेरिका के ड्रोन हमलों की जांच के बाद और जांच निष्कर्षों की समीक्षा के बाद हमें यकीन हो गया है कि हमले में 7 बच्चों समेत कम से कम 10 आम नागरिक मारे गए थे।

सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैन्याधिकारी ने कहा कि हमारा मानना है कि यह संभावना नहीं है कि इस हमले में मरने वाले लोग आईएसआईएस से संबंधित थे या वह अमेरिकी सेना के लिए किसी प्रकार से सीधा खतरा उत्पन्न कर सकते थे।

यह हमला अमेरिकी सेना की एक गलती थी और बहुत ही गंभीर गलती। मैं कमांडर के रूप में इस घटना की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं।

याद रहे कि अमेरिकी सेना ने 29 अगस्त को एक वाहन पर हमला किया था जिसमें 7 बच्चों समेत 10 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। उस समय अमेरिका ने दावा किया था कि अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले के माध्यम से आईएसआईएस के संभावित खतरे को खत्म कर दिया है।

अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए लोगों के एक रिश्तेदार ने CNN को जानकारी देते हुए कहा था कि मारे गए लोगों में कई बच्चे शामिल हैं तथा इस साधारण परिवार का किसी गुट से कोई संबंध नहीं था।

उक्त सूत्र ने CNN के साथ काम करने वाले एक स्थानीय पत्रकार को बताया था कि मारे गए बच्चों में एक चार साल, एक तीन साल और दो बच्चे दो साल की उम्र के हैं, उन्होंने कहा कि मारे गए सभी लोग एक साधारण परिवार के थे, जिनका ISIS के आतंकी संगठन से कोई लेना देना नहीं था।

इस तरह की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह जांच करेगा कि उसके हमलों में आम नागरिक मारे गए हैं या नहीं, अगर ऐसा हुआ है तो उसे किसी की भी ज़िंदगी के नुक़सान का काफ़ी दुख होगा।

Exit mobile version