ISCPress

तुर्की में लगी आग बेकाबू, पॉवर प्लांट पर मंडराया खतरा

तुर्की में लगी आग बेकाबू, पॉवर प्लांट पर मंडराया खतरा तुर्की के जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही है।

तुर्की पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है। लेकिन तुर्की में जंगल की आग लगातार बेकाबू और भीषण होती जा रही है।

जंगलों में लगी आग दक्षिण पश्चिम तुर्की में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट तक पहुंच गई है। आग के आगे बेबस तुर्की प्रशासन आसपास के इलाके को खाली करा रहा है सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

आग की भयावहता को देखते हुए तुर्की के मुख्य विपक्षी दल के सदस्य और मिलास के मेयर मोहम्मद तोकेत पिछले दो दिनों से चेतावनी दे रहे थे कि मुगला प्रांत में स्थित केमेरकोए पावर प्लांट तक आग पहुंच सकती है। अब स्थानीय मेयर और मीडिया के मुताबिक आग पावर प्लांट के अंदर तक पहुंच गई है और इस वजह से लगातार सायरन बज रहा है।

मेयर मोहम्मद तोकेत ने बुधवार देर रात बताया कि प्लांट को खाली कराया गया है। स्थानीय मीडिया ने भी कहा कि जंगलों की आग की वजह से समुद्र तट के किनारे बसे ओरेन क्षेत्र को भी खाली कराया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक प्लांट के पास आग के पहुंचने से लोगों को समुद्र के जरिए बाहर निकाला जा रहा है।

केमेरकोए पावर प्लांट तक आग पहुँचने से सतर्क प्रशासन बेहद सावधानी बरत रहा है। प्लांट के हाइड्रोजन टैंक खाली कर दिए गए हैं। लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि प्लांट के भीतर कोयला मौजूद है या नहीं।

स्थानीय मेयर ने जहां ट्विटर पर इलाके को खाली कराने की घोषणा की वहीं राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने एक टीवी चैनल से लाइव बात करते हुए कहा कि इस पावर प्लांट पर आग की चपेट में आने खतरा मंडला रहा है।

सरकार ने आग पर काबू पाने के लिए तीन मंत्रियों को नियुक्त किया है। आग बुझाने के लिए विमान और हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है जबकि विपक्षी दल का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है।

रात में एयर सपोर्ट रुक जाता है आग पूरे क्षेत्र में फ़ैल चुकी है जबकि विमान और हेलीकॉप्टर सिर्फ पॉवर प्लांट के आसपास ध्याना केंद्रित किये हुए हैं।

 

Exit mobile version