रूस के हमले को लेकर यूक्रेन के रक्षा मंत्री का बयान सामने आया
यूक्रेन के घटनाक्रम को लेकर दुनिया भर में आशंका गहराई हुई है। रूस को लेकर पश्चिमी जगत विशेषकर अमेरिका दावा करता रहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है । अमेरिका पहले भी कई तिथियों की घोषणा कर चुका है कि रूस संभवतः इस तारीख में यूक्रेन पर हमला कर सकता है जो सब की सब झूठ और प्रोपैगंडा साबित हुई हैं।
रूस यूक्रेन के बिगड़ते हालात और रूस के साथ सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रस्ताव भेजते हुए इस मुद्दे को शांति से निपटाने की अपील की है। वहीँ इस मुद्दे पर यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूस ने अभी तक यूक्रेन के किसी भी शहर में ना तो कोई हस्तक्षेप किया है, और ना ही किसी प्रकार का हमला किया है। यह कहना भी गलत होगा कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
An Asian News International (@ANI) report covers an interview from Ukraine's 1+1 broadcaster where Defense Minister Oleksii Reznikov said Russia has no "strike forces" in any city near Ukraine border. "Attack" unlikely to occur in next few days.https://t.co/aRzuH1n2kf pic.twitter.com/YAmrdjT4MS
— Kevin Gosztola (@kgosztola) February 20, 2022
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने एक इंटरव्यू में कहा कि आज, इस समय तक, रूस की तरफ से ना तो कोई हमला किया गया है, ना ही यूक्रेन के किसी भी शहर में रूसी सैनिकों ने कोई घुसपैठ की है। इसलिए यह कहना पूरी तरह से अनुचित है कि कल या परसों, या आने वाले दिनों में रूस यूक्रेन पर हमला कर देगा। लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं है कि हमें कोई खतरा नहीं है और हालात जोखिम भरे नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि यह खतरा 2013 से ही बना हुआ है और यूक्रेन सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार है।
याद रहे कि रूस और यूक्रेन की सीमा पर लगभग 150000 सैनिक तैनात हैं। रूस ने दक्षिण में क्रीमिया की सीमा ,उत्तर में बेलारूस और पूर्व में डॉनबास में अपने सैनिकों को तैनात कर रखा है। रूस हालाँकि कहता रहा है कि उसके सैनिकों की तैनाती में वृद्धि सैन्य अभ्यास के लिए रही है और यूक्रेन या किसी अन्य देश को और उसकी ओर से कोई खतरा नहीं है।