Site icon ISCPress

ट्यूनेशिया की दो टूक, हमारे मामलों में दख़ल न दे अमेरिका

ट्यूनेशिया की दो टूक, हमारे मामलों में दख़ल न दे अमेरिका

ट्यूनेशिया के राष्ट्रपति क़ैस सईद ने मंगलवार को अमेरिका की उप विदेश मंत्री बारबारा लीफ से मुलाक़ात करते हुए साफ़ शब्दों में कहा है कि अमेरिका को अपनी नीतियों पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है.

कार्थेज पैलेस में अमेरिकी उप विदेश मंत्री से मुलाक़ात करते हुए क़ैस सईद ने कहा कि हम अपने देश की संप्रभुता और स्वायत्ता के पक्षधर हैं अमेरिका को हमारे मामलों में दखल देने से बाज़ आना होगा.

ट्यूनेशिया के समाचार पत्रों के अनुसार राष्ट्रपति क़ैस सईद ने अपने देश को लेकर कुछ अमेरिकी अधिकारियों की बयानबाज़ी पर भी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अमेरिकी मंत्री के सामने देश का विरोध दर्ज कराया.

इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति क़ैस सईद ने साफ़ शब्दों में कहा कि जिस समय हमार देश एक स्पष्ट विचारधारा पर आगे बढ़ रहा है हमारे खिलाफ इस तरह की बयानबाज़ी और इलज़ाम स्वीकार्य नहीं हैं. क़ैस सईद ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को अपने ट्यूनीशियाई समकक्षों की बात पर ध्यान देना होगा.

वहीँ अमेरिकी मंत्री ने कहा कि हम ट्यूनेशिया के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहते हैं और दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाने के इच्छुक हैं.

ट्यूनेशिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह बैठक देश की आर्थिक और सामाजिक स्थितियों और देश की समस्याओं को दूर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा निभाई जा सकने वाली भूमिका पर चर्चा करने का अवसर था.क़ैस सईद ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय मुद्रा के मूल्य को बहाल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को असरदार भूमिका निभाते हुए हमारी मदद करना चाहिए.

क़ैस सईद ने देश के आंतरिक मामलों में अमेरिका के दखल को नकारते हुए कहा कि ट्यूनेशिया एक स्वतंत्र देश है जो अंतरराष्ट्रीय वैधता और कानूनों के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.

Exit mobile version