ISCPress

सऊदी चैनल अरेबिया को झटका, अल्जीरिया ने लाइसेंस रद्द किया

सऊदी चैनल अरेबिया को झटका, अल्जीरिया ने लाइसेंस रद्द किया अल्जीरिया ने अल अरेबिया पर झूठे प्रॉपैगंडे और हेर-फेर का आरोप लगाते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है ।

सऊदी अरब से संबंधित है अल अरेबिया चैनल पर अल्जीरिया ने हेर फेर और गलत जानकारियां प्रसारित करने के आरोप लगाते हुए इस सऊदी नेटवर्क का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

अल्जीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अल्जीरिया के अधिकारियों ने शनिवार को सऊदी अरब से संबंधित अल अरेबिया नेटवर्क के लाइसेंस को रद्द कर दिया है ।

कहा जा रहा है कि अल्जीरिया सरकार ने यह कदम अल अरेबिया की ओर से गलत जानकारी प्रदान करने एवं हेरफेर के आरोप में उठाया है ।

अल्जीरिया के दूरसंचार मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए इस न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि संचार मंत्रालय ने शनिवार को अल्जीरिया में अल अरेबिया चैनल को दिए गए लाइसेंस को रद्द करने का फैसला किया है।

अल खलीज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार अल्जीरिया के दूरसंचार मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया के पेशेवर नैतिकता के नियमों का पालन न करने , गलत सूचना देने और हेरफेर के कारण हमने अरेबिया का लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया है।

अल्जीरिया संचार मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में सऊदी अरब से संबंधित इस चैनल के किसी विशेष कृत्य का उल्लेख नहीं किया गया है।

याद रहे कि इससे पहले अल्जीरिया ने फ्रांस के फ्रांस 24 चैनल का लाइसेंस भी रद्द किया है । बता दें कि अरेबिया सऊदी मीडिया नेटवर्क का एक हिस्सा है । संयुक्त अरब अमीरात में इसका मुख्यालय दुबई में स्थित है ।

अल अरेबिया राजनीतिक पक्षपात एवं जन भावनाओं से खेलने के लिए गलत रिपोर्टिंग एवं भ्रमित करने वाले तथ्य पेश करने को लेकर कुख्यात है।

Exit mobile version