ISCPress

रूस अमेरिका के संबंधों में तनाव, बाइडन ने पुतिन को बताया हत्यारा

रूस और अमेरिका के संबंधों में फिर से तनाव पनपने लगा है। बाइडन के सत्ता में आने के साथ ही पश्चिमी जगत रूस के खिलाफ नित नए बहानों के साथ घेरा तंग कर रहा है। इन सब घटनाक्रम के बीच रूस ने वाशिंगटन में अपने राजदूत को सलाह मशविरे के लिए वापस बुलाया है।
रूस विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में खबर देते हुए कहा है कि वह अमेरिका में तैनात अपने राजदूत को बातचीत के लिए वापस बुला रहा है। हालाँकि रूस विदेश मंत्रालय ने इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया है। लेकिन स्पष्ट है कि जो बाइडन प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच राजदूत एनातोली एनतोनोव को मास्को बुलाने का फैसला बुधवार को लिया गया है।

रूस के पश्चिमी जगत समर्थित नेता एलेक्सी नवलनी को जहर देने के मामले की पृष्ठभूमि में अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं। इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय की एक रिपोर्ट में पता चला था कि अमेरिका में बीते नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से एक अभियान के जरिए डोनाल्ड ट्रम्प को मदद पहुँचाने के प्रयास हुए थे।

हाल ही में बाइडन का एक टेलीविजन इंटरव्यू प्रसारित हुआ जिस में बाइडन से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि पुतिन एक हत्यारे हैं? इस पर उनका जवाब था, ‘हां’। रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा कि पुतिन को कीमत चुकानी होगी। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने एनतोनोव को वापस बुलाने का कोई विशेष कारण तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा कि संबंध ‘कठिन दौर से गुजर रहे हैं जिन्हें हाल के सालों में वॉशिंगटन रसातल में ले गया है।’

Exit mobile version