पंजशीर फिर बना तालिबान का कब्रिस्तान, 300 आतंकी ढेर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से थोड़ी ही दूर पर स्थित पंजशीर एक बार फिर तालिबान के लिए काल बन रहा है।
पंजशीर तालिबान के लिए फिर कब्रिस्तान बन गया है। अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद तालिबान पंजशीर की ओर बढ़ा है लेकिन उन्हें यहां जोर का झटका लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार पंजशीर में मोर्चा संभाले प्रतिरोधी बलों ने 300 तालिबान आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। अफगानिस्तान की तुलु न्यूज़ एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि स्थानीय लड़ाकों ने तालिबान के कब्जे से तीन जिलों को मुक्त करा लिया है।
हालांकि तालिबान ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उसने पंजशीर के 2 जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। कहा जा रहा है कि तालिबान आतंकियों ने फसीहुद्दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में सैकड़ों तालिबान आतंकियों को पंजशीर पर हमला करने के लिए भेजा था।
अंदराब घाटी पहुंचते ही तालिबान आतंकियों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और अहमद मसूद के लड़ाकों के घात लगाकर किए गए हमले में 300 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।
वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि तालिबान पंजशीर को क़ब्ज़ाने के लिए बेहद गंभीर है। पंजशीर पर कब्जे के बाद ही तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाने की घोषणा कर सकता है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने तुलु न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि देश में नई सरकार के गठन के लिए अफगानी नेताओं के साथ बातचीत जारी है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
अंदराब घाटी में हुए संघर्ष के बारे में खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर चुके पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा है कि अंदराब घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में तालिबानी आतंकी मुश्किल में फंस चुके हैं। उन्होंने पंजशीर के प्रवेश द्वार के पास सैकड़ों आतंकियों को जमा कर दिया है। आतंकियों ने सलांग हाईवे बंद कर दिया है हमें उम्मीद है कि हम इस संकट से जल्द निकल जाएंगे।
याद रहे कि पंजशीर आक्रमणकारियों के लिए हमेशा ही अभेद किला रहा है। पंजशीर में प्रतिरोधी बलों की भारी संख्या जमा हो गई है जिसमें अफगान नेशनल आर्मी के कठोर प्रशिक्षण पाए सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है।
प्रतिरोध बल का नेतृत्व नॉर्दन एलायंस के चीफ रहे पूर्व कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद कर रहे हैं जिनके साथ पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और बल्ख प्रांत के पूर्व गवर्नर की सैन्य टुकड़ी भी है।

