Site icon ISCPress

इथोपिया और सूडान में सैन्य टकराव 21 सूडानी सैनिकों की मौत

इथोपिया और सूडान में सैन्य टकराव 21 सूडानी सैनिकों की मौत सूडान सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि किसानों को डराने और भय पैदा करने के लिए किए गए सशस्त्र समूहों और इथोपियाई सेना के हमलों का मुकाबला करते हुए उसके 21जवान मारे गए हैं।

इथोपिया और सूडान सेना के इस संघर्ष में सूडान के 21 सैनिकों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के सीमा क्षेत्र पर हुई इस झड़प में सूडान सेना के 21 जवान मारे गए हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं ।

सूडान ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब इथोपिया की सेना मलकामों शहर के निकट सूडान के सीमा क्षेत्र में 17 किलोमीटर अंदर तक घुस आई ।

रायुल यौम की रिपोर्ट के अनुसार सूडान और इथोपिया की सेना के बीच पूर्वी बरका नूरीन और मलकामों शहर के निकट झड़प हुई ।

दोनों देशों की सेना के बीच 8 घंटे तक चली इस झड़प में दोनों ओर से भारी तोपों और गोलाबारी हुई। सूडान ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार इन झड़पों में सूडान सेना के 21 जवान मारे गए हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं । घायलों को अल कुरैशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इससे पहले सूडान सेना ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने सशस्त्र समूहों और इथोपिया सेना के हमले को विफल बनाते हुए उनका मुकाबला किया है जिनका उद्देश्य सूडानी किसानों में खौफ और डर फैलाना था। सेना ने अपने बयान में कहा था कि इन झड़पों में सूडान के कुछ सैनिकों की मौत हुई है ।

याद रहे कि पिछले साल नवंबर से ही सूडान और इथोपिया के बीच तनाव बना हुआ है । दोनों देशों के बीच तनाव अलफशका क्षेत्र में सूडान सेना की तैनाती के बाद से और अधिक गहरा गया है । सूडान ने 25 साल बाद इथोपिया से यह भूभाग वापस हासिल किया है जहां इथोपिया सशस्त्र समूहों की मदद से खेती-बाड़ी कराता था।

वहीं इथोपिया ने इस घटना पर बयान देते हुए सीमा क्षेत्र में उपजे तनाव का कारण सूडान को बताते हुए कहा है कि उसने उसकी उपजाऊ भूमि पर हमला करते हुए सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है।

Exit mobile version