ISCPress

परमाणु हथियारों को लेकर किम जोंग उन ने बनाया ख़तरनाक प्लान

परमाणु हथियारों को लेकर किम जोंग उन ने बनाया ख़तरनाक प्लान

उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु हथियार कार्यक्रम की वजह से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसे ख़त्म करने के लिए किम जॉन्ग उन के साथ बातचीत विफल रही है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग उन ने कहा है कि वो देश के परमाणु हथियारों को और भी तेजी से मजबूत करेंगे और विकसित करेंगे। किम जॉन्ग उन ने प्यांगयांग में मिलिट्री परेड के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम सबसे तेज गति से देश की परमाणु शक्ति को मजबूत करना और उसे विकसित करना जारी रखेंगे।

ख़बरों क अनुसार किम ने सोमवार देर से कोरियन पीपल्स रिवोल्यूशन आर्मी के 90वें स्थापना दिवस पर किम इल सुंग स्क्वायर पर भाषण दिया।

उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु हथियार कार्यक्रम की वजह से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसे ख़त्म करने के लिए किम जॉन्ग उन के साथ बातचीत विफल रही है।

किम ने सोमवार को कहा कि देश का परमाणु कार्यक्रम देश की राष्ट्रीय ताकत का एक प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि सभी तरह की राजनैतिक और सैन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए हम भविष्य में अपनी परमाणु ताकत को सबसे तेज गति से बढ़ाएंगे।

साथ ही किम ने यह भी कहा कि देश के परमाणु हथियारों की प्रमुख भूमिका बचाव की है लेकिन अगर उत्तर कोरिया का मूल हितों पर हमला होता है तो उन्हें तैनात किया जा सकता है।

Exit mobile version