ISCPress

ट्विटर के नए बॉस होंगे भारतीय मूल के पराग, जैक डॉर्सी ने कुर्सी छोड़ी

ट्विटर के नए बॉस होंगे भारतीय मूल के पराग अग्रवाल, जैक डॉर्सी ने कुर्सी छोड़ी ट्विटर के सह संस्थापक जैक डोर्सी ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है।

ट्विटर के प्रमुख जैक डॉर्सी अब कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी {सीईओ }का पद छोड़ रहे हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा कर दी है।

जैक डॉर्सी के स्थान पर भारतीय मूल के पराग अग्रवाल उनका स्थान लेंगे। अग्रवाल वर्तमान में ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी { सीटीओ } हैं। हालाकी जैक डॉर्सी 2022 में अपना कार्यकाल पूरा होने तक निदेशक मंडल में मौजूद रहेंगे। सीईओ के रूप में अपनी नियुक्ति की घोषणा पर अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपनी नियुक्ति को लेकर काफी सम्मानित और खुश महसूस कर रहे हैं। पराग ने डॉर्सी के निरंतर मार्गदर्शन एवं दोस्ती के लिए उनका आभार जताया है।

पराग अग्रवाल ने आईआईटी मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है। वह 2011 से ट्विटर के साथ काम कर रहे हैं और 2017 में इस कंपनी के सीटीओ बने थे। पराग अग्रवाल ने जब ट्विटर का दामन थामा था तब उसके कर्मचारियों की संख्या 1000 से भी कम थी।

जैक डॉर्सी ने ट्विटर पर डालें अपने पत्र में लिखा है कि वह अपना पद छोड़ने को लेकर काफी दुखी हैं लेकिन साथ ही उन्हें खुशी भी है और यह उनका अपना फैसला है। डॉर्सी के अपना पद छोड़ने की खबर के बाद से ही ट्विटर के शेयरों में भारी उछाल आया है।

सीएनबीसी ने अपने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पहले ही अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जैक डोर्सी जल्द ही अपने पद को छोड़ सकते हैं। जैक डॉर्सी ने अपने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा मुझे ट्विटर बहुत प्रिय है। डॉर्सी ट्विटर के अलावा स्क्वायर नाम की एक दूसरी कंपनी के शीर्ष अधिकारी भी हैं जिसकी स्थापना उन्होंने खुद की थी।

वित्तीय भुगतान सेवा प्रदाता इस कंपनी के सीईओ भी जैक डोर्सी खुद ही हैं जिस पर कई बड़े निवेशकों ने सवाल उठाते हुए कहा था कि डॉर्सी दोनों कंपनियों का कारगर नेतृत्व कर सकते हैं।

Exit mobile version