ISCPress

भारत सरकार ने छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी

भारत सरकार ने छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी

रूस और यूक्रेन के बीच ग हराते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों को यह देश छोड़ने की सलाह दी है।

भारत ने यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को कहा है कि अगर उनका यूक्रेन में रुकना बेहद जरूरी नहीं है तो वह पहली फुर्सत में स्वदेश पलट जाएँ। भारत सरकार ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह सलाह जारी की है।

भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को सभी उपलब्ध व्यवसायिक एवं चार्टर्ड फ्लाइट के विकल्प तलाशने की बात करते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह तुरंत स्वदेश पलट जाएँ और इस काम के लिए सभी व्यवसायिक एवं चार्टर्ड फ्लाइट में विकल्प तलाश करें।

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी सनकत दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। यूक्रेन की सेना और देश के पूर्वी हिस्से में स्वघोषित सरकारों ने एक-दूसरे पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाकर एक-दूसरे के ठिकानों पर गोलियां चलाईं और संघर्षविराम का उल्लंघन किया। क्रेमलिन ने कहा है कि वह “गहराई से चिंतित” है कि यूक्रेन में स्थिति बिगड़ रही है और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

Exit mobile version