ऑस्ट्रेलिया के फ़िलिस्तीन विरोधी बयान का हमास ने दिया करारा जवाब
हमास के प्रवक्ता हाज़िम क़ासिम ने फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल को आतंकवाद से जोड़ने वाले आस्ट्रेलिया के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया का यह क़दम इस्राईल के समर्थन को दर्शाता है साथ ही इस्राईल को फ़िलिस्तीन की जनता पर अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इज़ाअतुल क़ुद्स की रिपोर्ट के अनुसार हमास प्रवक्ता ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया का यह बयान उन सभी अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के विरोध में है जो फ़िलिस्तीन की ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध फ़िलिस्तीन के हक़ और अधिकार के लिए आवाज़ उठाते हैं। हमास एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के अनुसार क़ब्ज़ा करने वाली ज़ायोनी लॉबी से लड़ रहा है।
हाज़िम क़ासिम ने कहा कि जिसे आतंकवादी कहा जाना चाहिए वह अवैध क़ब्ज़ा करने वाला शासन है जो हर जगह फ़िलिस्तीनियों को निशाना बनाता है और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय मूल्यों का उल्लंघन करता है। फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने हमास को एक आंतकवादी संगठन के रूप में मान्यता दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी हमास की सैन्य शाखा को आतंकवादी संगठन कहा था।
ऑस्ट्रेलियाई मंत्री कार्न एंड्रयू ने इस घोषणा के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि हमास और दूसरे हिंसक चरमपंथी संगठनों के विचार बहुत चिंताजनक हैं और आस्ट्रेलिया में उनकी घृणित विचारधाराओं की कोई जगह नहीं है।