ISCPress

यूट्यूबर लिली सिंह ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में IStandWithFarmers लिखा मास्क पहन कर पहुंची

यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर लिली सिंह (Lilly Singh) ने एक बार फिर भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन दिखाया है.भारत में चल रहे किसान आंदोलन को सबसे मुखर आवाज़ों उजागर करने के लिए एक कॉमेडियन-यूट्यूबर लिली सिंह ने 63 वें ग्रैमी अवार्ड्स के वैश्विक मंच का इस्तेमाल किया।

रविवार को हुए ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय मूल की कनाडाई एंटरटेनर जो ‘सुपरवुमन’ टैग से फेमस हुई थीं, लिली सिंह मंच पर मास्क लगाकर पहुंचीं, जिसपर ‘I Stand With Farmers‘ लिखा हुआ था. बताते चले कि भारत में कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिखाने के लिए इस नारे और हैशटैग #IStandWithFarmers का इस्तेमाल किया जा रहा है.

लिली सिंह ने अपना फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि “’मुझे पता है कि रेड कारपेट और अवॉर्ड समारोहों की तस्वीरों को सबसे ज्यादा कवरेज मिलता है, तो मीडिया ये लो. खूब चलाओ. #IStandWithFarmers #GRAMMYs.’।

बता के लिली के इस ट्वीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर, श्रुति सेठ, मॉडल अमांडा सेर्नी, डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान सुनील सिंह सेठ ने कमेंट किया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ग़ौर तलब है जैसे पिछले महीने फरवरी में वैश्विक संगीत आइकन रिहाना ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था उसके बाद लिली सिंह, गायक जे सीन, और स्लोगन अमांडा सेर्नी जैसी हस्तियों ने भारत के किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की थी। आंदोलन के लिए अपनी आवाज़ देने के लिए रिहाना को धन्यवाद देते हुए लिली सिंह ने उस समय लिखा था, “हाँ! बहुत बहुत धन्यवाद। यह मानवता का मुद्दा है! #ISTANDWithFarmers”

बता दें कि अमांडा सेर्नी ने इंस्टाग्राम पर महिला किसानों की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि “दुनिया देख रही है आपको समस्या समझने के लिए भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होना ज़रूरी नहीं है। बस आपको मानवता की परवाह करनी है। हमेशा बोलने की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता, और किसानो के लिए गरिमा की मांग करें। #FarmersProtest #internetshutdown। ”

Exit mobile version