Site icon ISCPress

रूस बड़े हमले को तैयारी में जुटा, अमेरिका के हाथ पैर फूले

रूस बड़े हमले को तैयारी में जुटा, अमेरिका के हाथ पैर फूले

यूक्रेन के खिलाफ रूस बड़े हमले की तैयारी कर रहा है वहीं अमेरिका रूस को रोकने के लिए सभी जातां कर रहा है. यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे रूस को रोकने के लिए अमेरिका ने गंभीर चौटावणी भी जारी की है.

रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन के नागरिक प्रतिष्ठानों और सरकारी ढांचे पर बड़े स्तर पर हमले करने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी अमेरिका ने अपनी खुफिया एजेंसियों के हवाले से दी है. अमेरिका के ख़ुफ़िया अधिकारियों के अनुसार रूस ने यूक्रेन के नागरिक व सरकारी ढांचे को तहस नहस करने के लिए तैयारी तेज कर दी है.

रूस के खिलाफ यूरोप और अमेरिका के आसरे युद्ध छेड़ने वाले यूक्रेन की हालत खराब हो गई है लेकिन राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं. हाल ही में पुतिन के सहयोगी की गाडी पर हुए हमले में मारी गई उनकी बेटी की हत्या का आरोप भी यूक्रेन पर लगा है.

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र और दक्षिणी यूक्रेन में उसके आसपास के शहरों पर रूस ने सोमवार तड़के रॉकेट दागे हैं. रूस के अधीनस्थ दिनिप्रो नदी के दक्षिणी तट पर जपोरिझिया परमाणु संयंत्र परिसर के पास तोपखाने और रॉकेट के हमलों ने क्षेत्र में परमाणु आपदा का खतरा बढ़ा दिया है.

वहीँ यूरोप की इस संकट में दोगली पॉलिसी और यूक्रेन को निरंतर सैन्य सहायता देने से नाराज़ रूस ने यूरोप को दी जाने वाली गैस में कटौती करना शुरू कर दिया है.रूस यूरोप को दी जाने वाली प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में लगातार कटौती कर रहा है. अगले तीन दिनों तक, रूस इस कटौती को और बढ़ा देगा.

रूस की ओर से मिलने वाली गैस में पहले से ही हो रही कटौती से परेशान जर्मनी के हालात बेहद ख़राब हैं. रूस की ओर से गैस आपूर्ति में हो रही इस कटौती के चलते पहले ही जर्मनी के हालात सबसे खराब हैं और लोग गैस की भारी किल्लत और बढ़ते दामों से परेशान हैं.

Exit mobile version