ISCPress

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव

PARIS, FRANCE - DECEMBER 16: French President Emmanuel Macron wearing a protective face mask listens to Portugal's Prime Minister Antonio Costa during a joint statement prior to their meeting at the Elysee Presidential Palace on December 16, 2020 in Paris, France. In January 2021, Portugal will take over the Presidency of the Council of the European Union. Portugal will assume the six-month rotating EU Council presidency on 1 January 2021, being the fourth time that Lisbon held the role since joining the then European Economic Community in 1986. (Photo by Chesnot/Getty Images)

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanue lMacron) कोरोना (Corona) की चपेट में आ गए हैं। राष्ट्रपति के ऑफिस ने गुरुवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं

राष्ट्रपति मैक्रों में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया और अब वो पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना को लेकर जारी राष्ट्रीय नियमों का पालन करेंगे।

इम्मैन्युअल मैक्रों 7 दिन के लिए आइसोलेट रहेंगे. हालांकि, वो काम करते रहेंगे. इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को भी कोरोना हो चुका है. हालांकि, ये सभी नेता अब स्वस्थ हैं.

Exit mobile version