Site icon ISCPress

सऊदी ऑयल प्लांट पर साइबर हमले की आड़ में ब्रिटेन ने रूस पर पाबंदी लगाई

सऊदी ऑयल प्लांट पर साइबर हमले की आड़ में ब्रिटेन ने रूस पर पाबंदी लगाई

रूस यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी जगत और रूस के संबंध पहले से ही बेहद तनावपूर्ण चल रहे हैं ऐसे में ब्रिटेन का एक और कदम रूस के गुस्से को भड़काने के लिए काफी हो सकता है।

ब्रिटेन ने रूस के सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ केमिस्ट्री एंड मैकेनिक्स पर सऊदी पेट्रो केमिकल प्लांट पर कथित साइबर हमलों के आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगा दिए हैं। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को एक बयान में इस बारे में जानकारी साझा की गई है।

ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार सऊदी पेट्रो केमिकल प्लांट के खिलाफ इस्तेमाल किए गए मालवेयर को विशेष रूप से इंडस्ट्रियल कंट्रोल सिस्टम के लिए प्लांट की गई है सिक्योरिटी में घुसपैठ करने के लिए डिजाइन किया गया था।

इस साइबर हमले के कारण इस पेट्रो केमिकल प्लांट में कई बार इमरजेंसी शटडाउन हुआ। साथ ही इन साइबर हमलों का उद्देश्य प्लांट के सिस्टम पर भरपूर कंट्रोल हासिल करना था और इसी उद्देश्य के साथ यह साइबर हमले किए गए थे। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इन साइबर हमलों में यह क्षमता थी कि प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव हो तथा धमाके कर कामकाज को पूरी तरह ठप कर दिया जाए जिससे भारी जानी व माली नुकसान हो सकता था। इन साइबर हमलों के कारण इस प्लांट को भारी नुकसान पहुंच सकता था।

Exit mobile version