ISCPress

अर्दोग़ान ने यूनान को चेताया, अपनी हरकतों पर पछताना होगा

अर्दोग़ान ने यूनान को चेताया, अपनी हरकतों पर पछताना होगा

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने यूनान को चेतावनी देते हुए कहा कि एथेंस को अपनी हालिया कार्रवाई पर पछतावे के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा.

अर्दोग़ान ने एथेंस को एजियन सागर में मौजूद द्वीपों के सैन्यीकरण को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा.

अर्दोग़ान ने यूनान से इन द्वीपों के ग़ैर सैन्यीकरण को लेकर की गई तुर्की की अपील पर कहा कि तुर्की और यूनान के बीच मज़ाक़ नहीं चल रहा है.

मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के अनुसार तुर्क राष्ट्रपति ने एक बार फिर यूनान से मांग करते हुए कहा कि वह इन द्वीपों का सैन्यकरण न करे और यहाँ फ़ौज की तैनाती को फ़ौरन रोके और इंटरनेशनल लॉ और समझौतों का सम्मान करते हुए अपनी हरकतों को फ़ौरन रोक दे.

अर्दोग़ान ने यूनान को कड़े शब्दों में चेताव देते हुए कहा कि वह सपनों की दुनिया से बाहर आए और ख्वाब देखना बंद कर दे. यूनान को ऐसी किसी भी बयानबाज़ी और कार्रवाई से बचना चाहिए जिसका नतीजा अफ़सोस के अलावा कुछ न हो.

अर्दोग़ान ने अपने बयान में कहा कि तुर्की एजियन सागर में अपने अधिकार और हक़ से एक क़दम भी पीछे नहीं हटेगा हम अपने अधिकारों को नहीं छोड़ेंगे और इन द्वीपों के सैन्यीकरण की सूरत में अंतरराष्ट्रीय समझौतों के मुताबिक़ अपने अधिकारों की हिफाज़त के लिए कुछ भी करेगा और अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा.

बता दें कि मंगलवार को ही यूनान के प्रधान मंत्री ने तुर्की से अपील करते हुए कहा था कि वह फालतू बयानबाजी पर लगाम लगाए और एथेंस के साथ तनाव न बढ़ाए. ग्रीक नेता ने तुर्की से अपील करने के साथ ही जोर देकर कहा था कि ग्रीस अपनी संप्रभुता की हिफाज़त करने के लिए तैयार है.

बता दें कि यूनान और तुर्की के बीच तनाव बढ़ने के कारण एजियन सागर में यूनान फ़ौज “हाई अलर्ट” पर है.

Exit mobile version