ISCPress

चीन में अब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का क़हर, हज़ारों छात्र फंसे

चीन में अब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का क़हर, हज़ारों छात्र फंसे चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप फायदा तो लॉकडाउन लगाकर शुरुआत में ही इस महामारी को नियंत्रण कर लिया था लेकिन इस बार हालात अलग हैं।

चीन में डेल्टा वेरिएंट कहर मचा रहा है और इस बार चीन इस महामारी के सामने संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। चीन के उत्तर पूर्वी शहर दलियान में डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

दलियान कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन ने शहर की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 1500 से अधिक छात्रों को उनके हॉस्टल में कैद कर दिया है। शहर की झुआंगे यूनिवर्सिटी में डेल्टा वेरिएंट के कई मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने हॉस्टल से छात्रों के निकलने पर पाबंदी लगा दी है वहीं सैकड़ों छात्रों को होटलों में क्वारंटाइन कर दिया गया है तथा क्लास से डिजिटल रूप से हो रही हैं। खाने-पीने की सामग्री भी छात्रों तक उनके कमरों में ही पहुंचाई जा रही है। इस शहर से आने वाले लोगों को चीन के ही कई इलाकों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

गत 1 सप्ताह के अंदर अधिकतर मामले दलियान शहर में ही सामने आए हैं। राइटर्स की मानें तो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच में कुल 1308 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 32 नए मामलों की जानकारी दी है जिनमें से 25 केस अकेले दलियान शहर में मिले हैं।

चीन कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है। डेल्टा वेरिएंट देश के 21 से अधिक प्रांतों में फैल गया है। जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है सरकार की रिपोर्ट बताती है कि कई प्रांतों में संक्रमण को नियंत्रित कर लिया गया है। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को काबू करने के लिए चीनी सरकार लॉकडाउन से लेकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, जोखिम भरे इलाकों में कई राउंड की टेस्टिंग, मनोरंजन से जुड़े स्थानों एवं सार्वजनिक वाहनों पर रोक से लेकर पर्यटन को प्रतिबंधित करने जैसी नीतियां अपना रही है।

बात चीन में हुए टीकाकरण की करें तो सरकार अब तक देश की आधी से अधिक आबादी को सफलतापूर्वक टीका लगा चुकी है। सरकार अपने नागरिकों को रोज लगाने की नीति पर विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि चीनी सरकार को कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों के पालतू जानवरों को भी मरवा रही है। जिसका कई एनजीओ विरोध करते हुए कह रहे हैं कि महामारी से लड़ने के लिए बहाने जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। आप अपनी रक्षा के लिए निर्दोष जेल के साथ अन्याय करते हैं तो आप मानवता की बात कैसे कर सकते हैं।

Exit mobile version