ISCPress

सऊदी अरब में कोरोना लहर, रमज़ान के अंत तक नो एंट्री

कोरोना महामारी से जूझ रहे विश्व जगत को अभी तक इस वायरस से छुटकारा नहीं मिल पाया है। सऊदी अरब में फिर से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सऊदी सरकार ने तमाम अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है तथा इस देश में विदेशी नागरिकों का प्रवेश बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद इस देश की सीमाओं को विदेशी ज़ाएरीन और नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है। सऊदी अरब सरकार ने माहे मुबारक रमज़ान के अंत तक किसी भी विदेशी नागरिक के सऊदी अरब में प्रवेश पर रोक लगा दी है। सऊदी अरब ने सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लगा दी है।

रिपोर्ट के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि इस्लामी कैलेंडर के शाबान महीने के बीच में इस रोक को हटा लिया जाएगा और ज़ाएरीन को उमराह की इजाज़त दे दी जाएगी लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सऊदी सरकार ने अब पूरे रमज़ान तक इस रोक को जारी रखने का फैसला किया है।

 

Exit mobile version