Site icon ISCPress

ब्रिटिश बैंड ‘मैसिव अटैक’ ने फिलिस्तीन समर्थक संगीतकारों के समर्थन का ऐलान

ब्रिटिश बैंड ‘मैसिव अटैक’ ने फिलिस्तीन समर्थक संगीतकारों के समर्थन का ऐलान

ब्रिटेन के मशहूर म्यूज़िक बैंड मैसिव अटैक ने ऐलान किया है कि वह ग़ाज़ा में हो रही नस्लकुशी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले हर संगीतकार के साथ खड़ा है, चाहे इसके चलते उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री में अलग-थलग करने की कितनी भी कोशिशें क्यों न की जाएं।

ब्रिटिश बैंड Massive Attack ने ग़ाज़ा पट्टी में हो रहे जनसंहार के ख़िलाफ़ बोलने वाले संगीतकारों के एकजुटता अभियान की घोषणा की है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में बैंड ने लिखा:

“ग़ाज़ा की तसवीरें हम सभी के सामने हैं। हम आज उन कलाकारों के तौर पर बोल रहे हैं जिन्होंने वहां हो रही नस्लकुशी और उसमें ब्रिटिश सरकार की संलिप्तता के ख़िलाफ़ अपने सार्वजनिक मंच का इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया है। बैंड ने यह भी बताया कि उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री की तरफ से कई तरह की धमकियों और दबावों का सामना करना पड़ा है।

बैंड ने कहा:
“हमारे खिलाफ़ कई संगठन सक्रिय हैं। म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी कुछ लोग हमारे दुश्मन बन गए हैं। हमें अलग-थलग करने और चुप कराने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे में हम उन तमाम कलाकारों के साथ खड़े हैं जिन पर ऐसा ही दबाव डाला जा रहा है।”

बैंड ने मांग की है कि:

ग़ाज़ा में इंसानी मदद की तत्काल और निर्बाध पहुँच सुनिश्चित की जाए

चिकित्सा और राहत कर्मियों को निशाना बनाए जाने की बर्बरता बंद की जाए

ब्रिटेन द्वारा इज़रायल को हथियारों की बिक्री तत्काल रोकी जाए

और ग़ाज़ा में “तुरंत और स्थायी युद्ध-विराम लागू किया जाए।

Exit mobile version