ISCPress

बाइडन ने फिर दोहराया, रूस कभी भी बोल सकता है हमला

बाइडन ने फिर दोहराया, रूस कभी भी बोल सकता है हमला

अमेरिका ने अपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जितना जल्दी संभव हो यूक्रेन छोड़ दें।
बाइडन के हवाले से अमेरिकी वेबसाइट पॉलिटिको ने कहा है कि राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की अपील की है।

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर देते हुए पॉलिटीको ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पश्चिमी नेताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि रूस 17 फरवरी तक यूक्रेन पर हमला कर देगा। वाशिंगटन के अधिकारियों और मीडिया का यह दावा है कि रूस यूक्रेन पर आसन्न हमले की तैयारी कर रहा है।

पोलिटिको वेबसाइट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को अमेरिका और पश्चिमी नेताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत में 16 17 फरवरी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की संभावना के बारे में चेतावनी दी ।

रिपोर्ट के अनुसार, कई अमेरिकी अधिकारियों ने पाल्टिको की खबर की पुष्टि भी की कि रूस 16 फरवरी तक यूक्रेन पर एक भौतिक हमला करेगा, और वाशिंगटन ने अपने सहयोगियों को सूचित किया है कि हमले से पहले मिसाइलों और साइबर हमलों की बौछार हो सकती है।

रिपोर्ट है कि अमेरिका स्थित ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने पश्चिमी खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए पहले ही रूस के यूक्रेन पर कथित आक्रमण करने के बारे मे एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बारे में जो बाइडन और अमेरिकी मीडिया के बयान ऐसे समय में आए हैं जब मास्को के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में इन तमाम आरोपों का बार-बार खंडन यह कहते हुए किया कि रूस का यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है।

Exit mobile version