ISCPress

अमेरिका और ईरान एक ही ग्रुप में, फीफा वर्ल्ड कप 2022 होगा रोमांचक

दिलचस्प होगी ईरान और अमेरिका की भिंडत

दिलचस्प होगी ईरान और अमेरिका की भिंडत

अमेरिका और ईरान एक ही ग्रुप में, फीफा वर्ल्ड कप 2022 होगा रोमांचक

अरब जगत में पहली बार हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में ईरान और अमेरिका को एक ही ग्रुप में स्थान मिला है।
कतर में इस साल के अंत में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट में 32 टीमें शामिल होंगी।

फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 इसी साल के आखिर में कतर की मेजबानी में खेला जाएगा। यह पहली बार है, जब वर्ल्ड कप की मेजबानी किसी खाड़ी देश को मिली है। टूर्नामेंट का आगाज 21 नवंबर से होगा और फाइनल की जंग 18 दिसंबर को होगी।

कतर में वर्ल्ड कप 32 टीमों के साथ होगा। आठ ग्रुप में चार-चार टीमों को शामिल किया गया है। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें प्री-क्वार्टरफाइनल के लिए आगे बढ़ जाएंगी। इस तरह प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमें दिखेंगी। यहां से आठ टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल और दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

बता दें कि रूस इस बार फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। रूस यूक्रेन जंग के कारण रूस को हमलावर बताते हुए इस टूर्नामेंट से हटा दिया गया है।

इस बार एक दुसरे के कट्टर दुश्मन अमेरिका और ईरान को एक ही ग्रुप में स्थान मिला है वहीँ पोलैंड के लेवानडॉस्की को शिकस्त देकर बैलन डी ओर अवॉर्ड जीतने वाले मैसी की टीम अर्जेंटीना और लेवानडॉस्की की पोलैंड भी एक ही ग्रुप में हैं। इस बार ग्रुप स्टेज में लियोनल मेसी और रॉबर्ट लेवानडॉस्की के बीच टक्कर होना तय है, क्योंकि मेसी की अर्जेंटीना और लेवानडॉस्की की पौलेंड टीम को एक ही ग्रुप में हैं।

कतर में 21 नवंबर से शुरू होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए शुक्रवार को हुआ ड्रा काफी दिलचस्प रहा। ग्रुप बी में अमेरिका का सामना ईरान से होगा जबकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध अभी भी बहाल नहीं हुए हैं। ईरान के क्रोएशियाई कोच ड्रैगन स्कोसिच ने कहा कि, ‘यह एक राजनीतिक ग्रुप है, लैकिन मैं राजनीति से प्रेरित नहीं हूं। मेरा ध्यान फुटबॉल पर है। मुझे लगता है कि यह खेल में सबसे अच्छा तरीका है और हमें लोगों को स्थितियां बेहतर करने के लिए मौका देना चाहिए।

Exit mobile version