ISCPress

रूस के एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 11 छात्रों की मौत

रूस के एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 11 छात्रों की मौत, रूस के कजान शहर में एक स्कूल में हुई शूटिंग में अब तक 11 छात्रों की मौत और कई छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूसी न्यूज एजेंसी आरआईए की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में दो हमलावरों ने जमकर गोलीबारी की है। जिसमे कुछ छात्रों की मौत और कुछ छात्र बुरी तरह घायल हो गए हैं

बता दें कि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि गोलियां चलने वाला कौन था वहीं, रिपोर्ट ये भी थी कि स्कूल की चौथी बिल्डिंग पर कई लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था।

रुसी न्यूज एजेंसी ने कहा है कि जब स्कूल के अंदर से धमाकों कि आवाज़ आना शुरू हुई तो सुरक्षाबलों ने पहुंच कर एक हमलावर को मारने में कामयाबी हासिल की है। वहीँ दूसरे शूटर को हिरासत में ले लिया गया है इस हमले को लेकर कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि स्कूल के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जा रही हैं।

Exit mobile version