Site icon ISCPress

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत की सैन्य ताक़त देखी: पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत की सैन्य ताक़त देखी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर में कहा कि भारत की सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जो अभियान चलाया, उसने पूरी दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता और ताक़त से रूबरू कराया है। उन्होंने इसे “विजय उत्सव” बताया।
पीएम मोदी ने कहा, “सेना ने आतंकवादियों के सरग़नाओं के घर में घुसकर जो 22 मिनट का सफल ऑपरेशन चलाया, उसने यह साबित कर दिया कि, हमारी सेना ठान ले तो लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कर सकती है। मैंने बिहार के कार्यक्रम में इसका ऐलान किया था और सेना ने इसे कम समय में करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया का ध्यान ‘मेड इन इंडिया’ सैन्य शक्ति के नए स्वरूप की ओर आकर्षित किया है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार और अत्याचारों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। आज जब दुनिया की नज़र आतंकियों और उनके सरग़नाओं पर है, तब देश के अधिकांश राजनीतिक दलों ने अपनी पार्टी के हितों को पीछे रखकर राष्ट्रीय हित में विश्व भ्रमण कर पाकिस्तान को बेनकाब करने की मुहिम चलाई है।”
उन्होंने कहा, “मैं उन सभी सांसदों और दलों की सराहना करता हूं जिन्होंने राष्ट्रीय हित में पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक मंचों पर भारत का पक्ष मज़बूती से रखा, जिससे देश में सकारात्मक माहौल बना।”
प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र को “नवाचार और पुनर्निर्माण का प्रतीक” बताया और कहा कि अभी तक की मौसम संबंधी रिपोर्टों के अनुसार देश में अच्छा मानसून हुआ है। इससे खेती को लाभ पहुंचा है और जलाशयों में पानी की मात्रा लगभग तीन गुना तक बढ़ी है। इसका आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह मानसून सत्र देश के लिए गर्व का अवसर है। “यह सत्र राष्ट्र के लिए विजय उत्सव का प्रतीक है। और जब मैं कहता हूं कि यह सत्र राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है, तो सबसे पहले मैं इस बात को साझा करना चाहूंगा कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का तिरंगा लहराया गया है। यह देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।”
अंत में उन्होंने कहा कि यह एक सफल यात्रा है, जिसने देश में विज्ञान, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में नया जोश और उमंग पैदा किया है।
Exit mobile version