Site icon ISCPress

ग़ाज़ा के दर्द से कांप उठी दुनिया: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का घेराव

ग़ाज़ा के दर्द से कांप उठी दुनिया: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का घेराव

ग़ाज़ा में इज़रायल द्वारा पैदा किए गए भयानक मानवीय संकट ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। सड़कों पर भूख से तड़पते बच्चे, महिलाएं और बूढ़े — ये दृश्य पूरी दुनियां में सोए हुए लोगों के ज़मीर को जगाने के लिए काफी हैं। मगर संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता ने लोगों के ग़ुस्से को और भड़का दिया है। इसी ग़ुस्से का नतीजा था न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने हुआ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन।

सैकड़ों प्रदर्शनकारी, जिनमें यहूदी, अमेरिकी और फ़िलिस्तीनी कार्यकर्ता शामिल थे, मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे। उनका मक़सद था दुनिया और विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र को यह बताना कि, अब चुप बैठने का वक्त नहीं रहा। उन्होंने मांग की कि, या तो इज़रायली नाकेबंदी ख़त्म करवाई जाए और ग़ाज़ा में तत्काल राहत पहुंचाई जाए, या फिर इज़रायली नेताओं को युद्ध अपराधों के लिए सज़ा दी जाए।

“पलैस्टीन युथ मूवमेंट” की प्रवक्ता नास जोसेफ़ ने कहा, “ग़ाज़ा की तस्वीरें बयान से बाहर हैं। हज़ारों लोग अस्पतालों में भर्ती होने की हालत में हैं। इस प्रदर्शन में यहूदी धर्मगुरु रबी डेविड फेल्डमैन और अमेरिकी नागरिक पॉल स्टाइन जैसे लोग भी शामिल थे जिन्होंने इज़रायल के अत्याचार को ‘जनसंहार’ क़रार दिया और अमेरिका की चुप्पी पर सवाल उठाए।

प्रदर्शन के कारण संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गई थीं। प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर लिए “सीज़फ़ायर करो”, “नाकाबंदी खत्म करो” और “इज़रायल पर कार्रवाई करो” जैसे नारे लगा रहे थे।

उधर, डॉक्टर विदआउट बॉर्डर्स ने रिपोर्ट दी है कि हाल ही में जिन बच्चों और महिलाओं का इलाज हुआ, उनमें हर चौथा व्यक्ति गंभीर कुपोषण का शिकार है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार किया है कि ग़ाज़ा सिटी में हर पाँचवां बच्चा अब कुपोषण का शिकार है। यह हालात इज़रायल द्वारा मार्च 2025 से लगाई गई सम्पूर्ण राहत बंदी का नतीजा हैं।

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां चेतावनी दे चुकी हैं कि, अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो ग़ाज़ा में हालात पूरी तरह से बेकाबू हो सकते हैं। प्रदर्शनकारियों की आखिरी पुकार यही थी: “अब बहुत हो चुका… दुनिया को जागना होगा!”

Exit mobile version