Site icon ISCPress

बिहार को बर्बाद करने के लिए नीतीश कुमार को पाँच साल और चाहिए: प्रशांत किशोर

बिहार को बर्बाद करने के लिए नीतीश कुमार को पाँच साल और चाहिए: प्रशांत किशोर

जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि उन्हें बिहार को पूरी तरह से रोज़गार के नाम पर बर्बाद करने के लिए पाँच साल और चाहिए। मधेपुरा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और हर चुनाव से पहले झूठे वादे किए जाते हैं।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के हालिया बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अगली सरकार बनने पर पाँच साल में एक करोड़ नौकरियाँ दी जाएँगी। किशोर ने व्यंग्यपूर्वक पूछा, “पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार क्या कर रहे थे? क्या उन्हें अब अचानक बिहार की बेरोज़गारी याद आई है?”

उन्होंने तेजस्वी यादव के उस दावे पर भी सवाल खड़े किए जिसमें उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में पाँच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी। किशोर ने कहा कि यदि यह दावा सही है तो सरकार को उन सभी लाभार्थियों की सूची, नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने चाहिए, जिससे जनता सत्य को जान सके।

प्रशांत किशोर ने प्रदेश की बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने जेडीयू सांसद संजय झा के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में पिछले 15 वर्षों में केवल एक बार कर्फ़्यू लगा है। किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा, “संजय झा खुद तो सरकारी सुरक्षा घेरे में घूमते हैं, इसलिए उन्हें सब कुछ सुरक्षित और शांतिपूर्ण लगता है, लेकिन आम जनता रोज़ अपहरण, हत्या, लूट और डकैती का सामना कर रही है। उन्हें बिहार में रामराज्य नज़र आता है, क्योंकि सत्ता का नशा उनके सिर पर है।”

उन्होंने कहा कि जब तक बिहार की राजनीति में जवाबदेही और पारदर्शिता नहीं आएगी, तब तक न रोज़गार मिलेगा, न सुरक्षा और न ही विकास।

Exit mobile version