ईरान पर कोई नरमी नहीं, बाइडन ने जिमी कार्टर द्वारा लगाई गई इमरजेंसी बढ़ाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सत्ता में आये तो कहा जा रहा था कि वह ईरान के खिलाफ अपनी पूर्ववर्ती से काफी अलग होंगे और ईरान को कई मामलों में राहत मिल सकती है।

लेकिन बाइडन प्रशासन ने भी दावों के अलावा ईरान के बारे में कोई प्रभावी क़दम नहीं उठाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने तमाम दावों के विपरीत ईरान के खिलाफ अमेरिका की नीतियों को जारी रखते हुए एक बार फिर उस नेशनल इमरजेंसी की समय सीमा बढ़ा दी है जो ईरान में इस्लामी इंक़ेलाब की सफलता के बाद जिमी कार्टर ने लागू की थी।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी कांग्रेस और सीनेट के अध्यक्ष एवं सदस्यों को पत्र लिखते हुए ईरान के खिलाफ नेशनल इमरजेंसी बढ़ाने की जानकारी दी। बाइडन ने कहा कि ईरान की नीतियां और काम अब भी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए एक अभूतपूर्व एवं असाधारण खतरा है।

इस पत्र में बाइडन ने कहा कि मेरे अनुसार ज़रूरी है कि ईरान के खिलाफ यह स्थिति यथावत जारी रहे और उसके खिलाफ लगाई गयी सभी पाबंदियां भी जारी रहें। याद रहे कि 14 नवम्बर 1979 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के खिलाफ आपात स्थिति का ऐलान किया था जिसे बाद में हर अमेरिकी राष्ट्रपति बढ़ाता रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles