स्विट्ज़रलैंड , अमेरिकी वैक्सीन ने ली 16 लोगों की जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका की फ़ाइज़र और मॉडेर्ना द्वारा बनाई गयी कोविड 19 वैक्सीन लेने के बाद स्विट्ज़रलैंड में 16 लोगों की मौत हो गयी है। स्पूतनिक न्यूज़ के अनुसार, स्वीज़रलैंड में दवा बाज़ार की निगरानी करने वाले विभाग स्विसमेडिक की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनी फ़ाइज़र और मॉडेर्ना की भागीदारी से बने टीके लगाने से स्वीज़रलैंड में 16 लोगों की मौत हो गई है।
इस रिपोर्ट के अनुसार स्विसमेडिक ने कोरोना के टीके के साइडइफ़ेक्ट के 364 केसों की समीक्षा की जिसमें 199 फ़ाइज़र के और 154 मॉडर्ना के टीके थे। इसी तरह 95 गंभीर केसों में अनाफ़्लैक्सिस के झटके और 16 मौत के केस थे।
स्विसमेडिक के अनुसार, 16 लोगों की टीका लगने के बाद, अलग अलग वक़्त में मौत हुई, मरने वाले लोगों की औसत आयु 86 साल थी और उन में से अधिकतर लोगों को पहले से भी गंभीर बीमारियां थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles